
शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान भारी मात्रा में कड़ा एवं चाकू पुलिस ने जप्त किया

बिलासपुर / पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आगामी दशहरा पर्व एवं दुर्गा विसर्जन को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान भारी मात्रा में कड़ा एवं संदिग्ध वस्तुएँ जप्त की गईं तथा असामाजिक एवं बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई पुलिस ने की

अभियान के अंतर्गत 10 व्यक्तियों पर बी.एन.एस.एस. की धारा 170 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा 2 व्यक्तियों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। थाना सिविल लाइन एवं तारबाहर क्षेत्र में विशेष रूप से आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
सघन चेकिंग अभियान अभी भी लगातार जारी है। पूर्व में भी थाना रतनपुर एवं कोतवाली द्वारा इसी प्रकार की कार्यवाही की जा चुकी है।

इस अभियान में थाना सिविल लाइन से 110 नग कड़ा, तोरवा से 17 नग, सरकंडा से 146 नग, कोनी से 37 नग, सकरी से 40 नग, सिरगिट्टी से 200 नग, तारबाहर से 21 नग, कोतवाली से 125 नग तथा चकरभाठा से 115 नग कड़ा एवं थाना बिल्हा से 10 नग कड़ा जप्त किया गया।
यह सघन चेकिंग कार्यवाही लगातार जारी रहेगी तथा बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर निरंतर सख़्त कार्रवाई की जा रही है।*