
अशांति फैलाने वाले 07 आरोपियों पर थाना सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर /थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा नवरात्रि एवं दशहरा त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार थाना क्षेत्र में गश्त एवं निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान गणेश नगर, नयापारा क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा आपस में मारपीट कर अशांति फैलाने की कोशिश की गई। पुलिस द्वारा मौके पर समझाइश देने के बावजूद भी आरोपी बाज नहीं आए, जिस पर सभी को थाना लाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपीगण
1. सुमीत खरे पिता स्व. प्रकाश खरे, उम्र 22 वर्ष, निवासी अन्नपूर्णा कॉलोनी शांति विहार, थाना सिरगिट्टी
2. प्रवीण भारती पिता उमेद लाल भारती, उम्र 23 वर्ष, निवासी गणेश नगर नयापारा, थाना सिरगिट्टी
3. मनीष कामती पिता भरत कामती, उम्र 22 वर्ष, निवासी गणेश नगर नयापारा, थाना सिरगिट्टी
4. चंदन वासनिक उर्फ कल्लू पिता राजकुमार वासनिक, उम्र 23 वर्ष, निवासी तालापारा, थाना सिविल लाइन
5. दीपक सोनवानी पिता नारायण सोनवानी, उम्र 31 वर्ष, निवासी बजरंग चौक, थाना सिरगिट्टी
6. राहुल सूर्यवंशी पिता धनीराम, उम्र 30 वर्ष, निवासी बजरंग चौक, थाना सिरगिट्टी
7. शिवकुमार सूर्यवंशी पिता राम खिलावन, उम्र 30 वर्ष, निवासी बजरंग चौक, थाना सिरगिट्टी
थाना सिरगिट्टी पुलिस ने उक्त 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है तथा सभी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।