
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
बिलासपुर न्यूज / वार्ड क्रमांक-67, विद्या सागर, शिव घाट पुराना सरकंडा क्षेत्र के नागरिकों ने अपने मोहल्ले में मोबाइल टावर लगाए जाने का कड़ा विरोध किया है। मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बिलासपुर को ज्ञापन सौंपकर मोबाइल टावर निर्माण कार्य को तत्काल बंद कराने की मांग की है।
निवेदन पत्र में बताया गया है कि श्री नरसिंह ठाकुर, मोरध्वज सिंह ठाकुर और दादू सिंह ठाकुर द्वारा अपने 10-12 फीट चौड़ी भूमि पर, जो श्री शंकर दुबे और परमेश्वर सिंह ठाकुर के घरों के बीच घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है, मोबाइल टावर लगाने का कार्य कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो संबंधित व्यक्तियों ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर टावर निर्माण जारी रखा और यहां तक कह दिया कि “जहां जाना है जाओ, मैं तो टावर लगाऊंगा।”
मोहल्लेवासियों ने बताया कि मोबाइल टावर से निकलने वाला विकिरण स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक होता है, जो बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं पर गंभीर असर डाल सकता है। इससे कैंसर, माइग्रेन, अनिद्रा, बांझपन, चिड़चिड़ापन, अंधापन जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता है।

स्थानीय वार्ड पार्षद ने भी निर्माण कार्य का विरोध किया, किंतु संबंधित व्यक्ति ने किसी की बात नहीं मानी। नागरिकों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से टावर निर्माण कार्य को रोककर स्थायी रूप से रद्द करे। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
निवेदन पत्र पर मोहल्ले की 25 से अधिक महिलाओं व नागरिकों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें श्रीमती अनिता पूचे, श्रीमती उत्तरा साहू, श्रीमती श्रीवेणी रजक, श्रीमती मालती केवट, श्रीमती ललिता सिंह परिहार, श्री विशाल कुलकर्णी, श्री कुमार नेताम, श्री मुन्ना केवट सहित कई अन्य शामिल हैं।