
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
बिलासपुर न्यूज / सर्वदलीय एवं जन संगठनों के संयुक्त मंच, बिलासपुर (छ.ग.) ने आज जिला कलेक्टर को दो महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपे। पहला ज्ञापन रेल्वे क्षेत्र में संचालित पटाखा दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर दिया गया। मंच के संयोजक रवि बनर्जी ने बताया कि वर्तमान में रेलवे क्षेत्र में लगभग 80 पटाखा दुकानें संचालित हो रही हैं, जो पास के स्कूलों, मंदिरों और आवासीय क्षेत्रों के लिए गंभीर खतरा हैं। उन्होंने कहा कि पास ही तोरवा थाना होते हुए भी यह स्थिति चिंताजनक है। मंच ने मांग की कि सभी पटाखा दुकानों को नार्थ इंस्टीट्यूट मैदान में स्थानांतरित किया जाए, जो रिहायशी क्षेत्र से अलग और सुरक्षित स्थान है।

दूसरा ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से भेजा गया। इसमें लद्दाख के जननेता एवं पर्यावरणविद सोनम वांगचुक की निःशर्त रिहाई और लद्दाख की लोकतांत्रिक मांगों पर तत्काल संवाद शुरू करने की अपील की गई। मंच ने कहा कि लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए तथा उसे छठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए, जैसा कि केंद्र सरकार ने पूर्व में वादा किया था।
रवि बनर्जी ने कहा कि सोनम वांगचुक पर लगाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। ज्ञापन में राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप कर लद्दाख की जनता के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करें।