
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका भर्ती प्रक्रिया, दावा-आपत्ति 17 तक
बिलासपुर, 6 अक्टूबर 2025/एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा अंतर्गत नवीन स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्र तिफरा वार्ड क्र. 7 कालिका नगर केंद्र 14 हेतु सहायिका एवं तिफरा वार्ड क्र. 8 चित्रकांत जायसवाल केंद्र 13 हेतु कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा पोड़ी स.क्र. 3 हेतु कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति हेतु आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदनों की जांच कर अनंतिम सूची जारी कर दी गई है, जिसे आयुक्त, नगर पालिक निगम बिलासपुर, कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बिल्हा एवं कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा के सूचना पटल में चस्पा किया गया है। जारी सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक प्रस्तुत किये जा सकते है।