
डाक विभाग करेगा सुकन्या चेलेंजेस बैडमिन्टन ट्राफी का आयोजन
बिलासपुर, 6 अक्टूबर 2025/डाक विभाग द्वारा सुकन्या चेलेंजेस बैडमिन्टन ट्राफी का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा। खेल का आयोजन दुर्ग संभाग में होगा, जिसमें सभी जिले के प्रतिभागी भाग ले सकते है। इसमें केवल 13 वर्ष तक आयु के बालक एवं बालिका भाग ले सकती है। खेल में भाग लेने के लिए बालक प्रतिभागी का पीपीएफ खाता, पीओएसबी खाता से लिंक आईपीपीबी खाता होना चाहिए। बालिका प्रतिभागी के लिए उनके नाम से सुकन्या समृद्धि खाता तथा पीओएसबी बचत खाता से लिंक आईपीपीबी खाता होना चाहिए। इस आयोजन में केवल वोमेन्स सिंगल और मेंस सिंगल खेला जाएगा। खेल में बेडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नियम व शर्ताें का पूर्णतः पालन किया जाएगा। शुरूआती खेल 15-15 अंक का एवं सेमी फाइनल और फाइनल 21-21 अंक का खेला जाएगा। यह खेल एएस 10 या जो बाजार में उपलब्ध हो शटल कॉक से खेला जाएगा। जीतने वाले खिलाड़ी में से पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान वाले को नगद प्राइज, मेडल एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा। इस खेल में तीन श्रेणियां होंगी जिसमें 9 वर्ष आयु तक के प्रतिभागी, 11 वर्ष तक के प्रतिभागी एवं 13 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
खेल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आने जाने रूकने, खाने पीने का व्यय स्वयं वहन करना होगा। विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 7 हजार, द्वितीय को 5 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त दो विजेता को 3 हजार रूपए नगद प्रदान किया जाएगा। खेल के साथ डाक विभाग द्वारा अभिभावकों के लिए वर्कशाप एवं सेमीनार का भी आयोजन किया जाएगा। डाक विभाग की समस्त उत्पादों, फिलाटेली संबंधित कार्याें की जानकारी के लिए स्टॉल भी लगाया जाएगा। डाकघर अधीक्षक ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य डाकघर सुकन्या समृद्धि योजना को बढ़ावा देना है। प्रत्येक शाखा डाकघर को 2, उप डाकघर को 20 एवं प्रधान डाकघर को 50 प्रतिभागियों को शामिल करने का लक्ष्य दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए श्री प्रेमराज जाचक विकास अधिकारी पीएलआई दुर्ग, मोबाईल नम्बर 93290-23553 अथवा श्री अरूण कुमार तिवारी सहायक अधीक्षक बिलासपुर डाक संभाग मोबाईल नम्बर 70241-83156 अथवा नजदीकी डाकघर से संपर्क किया जा सकता है।