
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
Ratanpur news / रतनपुर पुलिस ने शारदीय नवरात्रि के दौरान महामाया मंदिर में हत्या के प्रयास के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रितिक उर्फ रितेश सूर्यवंशी (उम्र 22 वर्ष), पुत्र शिवदत्त सूर्यवंशी, निवासी भेडीमुडा, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर, छ.ग., को मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पकड़ा गया।
घटना की संक्षिप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 30.09.2025 की रात लगभग 12:30 बजे, महामाया मंदिर के कलश भवन की छत पर ड्यूटी में तैनात आहत और नवीन गुप्ता के पास आरोपी बैठा था। जब उसे वहाँ बैठने से रोका गया तो आरोपी ने कहा, “तुम लोग मना करने वाले कौन होते हो” और हत्या के इरादे से आहत के कमर में और नवीन गुप्ता के पेट में चाकू से वार किया।
घटना के तुरंत बाद प्राथमिकी धारा 109 भा.न्या.स. के तहत दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर सूचना पर पुलिस ने रितिक उर्फ रितेश सूर्यवंशी को उसके ठिकाने से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
गिरफ्तारी के समय आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और घटना के समय पहना गया कपड़ा जप्त किया गया। प्रकरण में 25 और 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
रतनपुर पुलिस इस गंभीर अपराध के खिलाफ सतर्क रहकर शीघ्र और निर्णायक कार्रवाई करती रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधों के लिए कोई शरणस्थल नहीं है और समय रहते सूचना देने वाले मुखबिरों की भूमिका अहम रही।