
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
बेलगहना न्यूज़ / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार “चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान” के तहत अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 06.10.2025 को चौकी बेलगहना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेलगहना निवासी हिमांशु गुप्ता पिता लक्ष्मी नारायण गुप्ता (उम्र 42 वर्ष) अपने घर के बगल में बने टिन शेड के नीचे जमीन में अंग्रेजी एवं देशी शराब छुपाकर बिक्री हेतु रखा है।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल रेड कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी हिमांशु गुप्ता के कब्जे से विभिन्न ब्रांड की कुल 15.840 बल्क लीटर शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹10,280 है। जप्त शराब में 29 पाव जम्मू अंग्रेजी शराब, 24 पाव गोवा अंग्रेजी शराब, 24 पाव देशी शराब, 4 पाव वाइट चीफ अंग्रेजी शराब तथा 7 पाव मूड ऑफ अंग्रेजी शराब शामिल है।
आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
📌 अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब बिक्री करने वाले आरोपी को बेलगहना पुलिस ने किया गिरफ्तार
📌 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई — कुल जप्त 15.840 लीटर शराब, कीमती ₹10,280
➡️ पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर सतत निगरानी रखी जा रही है तथा ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।