
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
बिलासपुर न्यूज / जिला प्रशासन बिलासपुर की अभिनव पहल के तहत जिले के मिडिल और प्राइमरी स्कूलों में अब बच्चों की पढ़ाई स्मार्ट टीवी से होगी। इस योजना की शुरुआत मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र से की गई। नगर निगम ने एक निजी बैंक के सहयोग से शहर के 31 शासकीय स्कूलों को स्मार्ट टीवी वितरित किए। वितरण कार्यक्रम में महापौर श्रीमती पूजा विधानी, सभापति श्री विनोद सोनी और निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार उपस्थित रहे।

महापौर विधानी ने कहा कि यह पहल बच्चों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का उत्कृष्ट प्रयास है। उन्होंने कहा कि जहां की शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी, वही शहर आगे बढ़ेगा। निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि जिले के 1100 स्कूलों में जहां स्मार्ट क्लास की सुविधा नहीं है, वहां जनसहयोग से टीवी उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस पहल से शिक्षकों की अनुपस्थिति में भी बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी और दृश्यात्मक तरीके से कठिन विषयों को आसानी से समझा जा सकेगा।

इस अभियान में उद्योग, व्यापारी, बैंक, निजी संस्थान और जनप्रतिनिधि सहयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम में डीएमसी ओम पांडे, यूआरसी वासुदेव पांडे, स्कूलों के प्राचार्य और निगम अधिकारी मौजूद रहे।
इस पहल में संपर्क फाउंडेशन ने भी अहम भूमिका निभाई है। फाउंडेशन द्वारा स्कूलों को उपलब्ध कराए जा रहे स्मार्ट टीवी में निःशुल्क ई-लर्निंग पाठ्यक्रम प्रदान किया गया है, जिससे छात्र ऑनलाइन स्टडी कर अपने सिलेबस को सरल और रोचक तरीके से पूरा कर सकेंगे।