
सिरगिट्टी छाया महिला स्व सहायता समुह के द्वारा राशन के बदले दिए जा रहे हैं पैसे खूब बिक रहा है मुक्त वाला राशन
बिलासपुर हमने इस पड़ताल में पता लगाया है कि कुछ लोग उन्हें मिलने वाले मुफ्त-राशन को बेच रहे हैं। इस अवैध धंधे में कई दुकानदार और कथित रूप से राशन वितरक भी शामिल हैं।

किराना दुकानदार सरकार द्वारा दिये जाने वाले मुफ्त चावल को अपनी दुकानों में खुलेआम न रखकर दूसरी जगह पर छिपाकर रखते हैं, जिससे वे सरकारी छापेमारी और जुर्माने से बच सकें। अगर वे अपनी दुकानों में चावल रखेंगे, तो यह जोखिम रहता है कि कोई व्यक्ति अधिकारियों को इसकी सूचना दे देगा, जिससे दुकान
मालिक को परेशानी हो सकती है।’ कुछ ईस तरह बिलासपुर के छाया महिला स्व सहायता समुह के द्वारा सिरगिट्टी वार्ड क्र 12 पंजीयन क्र 2703 आईडी नंबर 402001137 के बबलु रजक के द्वारा गरीबों की जीवन-रेखा कहा जाने वाला यह राशन एक भूमिगत व्यापार में बदल दिया गया है मात्र 21 किलो मे खरीदा जा रहा है
गरीबों और जरूरतमंदों को मिलने वाले इस राशन की कालाबाजारी करने वालो के ऊपर आखिर कब करवाई होगी