
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
बिलासपुर न्यूज / जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने पति की जान बचाने के लिए जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। ग्राम छोटी कोनी निवासी अमरिका बाई कुरें ने आरोप लगाया है कि उनके पति मुकेश कांत, जो हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं, अंबिकापुर जेल में अधिकारियों और प्रहरियों की प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं।
अमरिका बाई का कहना है कि उनके पति को जेल के अंदर लगातार जातिगत गालियाँ दी जाती हैं, मारपीट की जाती है और पैसों की उगाही की जाती है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 70 से 80 हजार रुपये नकद और फोन पे के माध्यम से जेल अधिकारियों को दे चुकी हैं, इसके बावजूद उनके पति को राहत नहीं मिली। महिला के अनुसार, इसी अत्याचार से तंग आकर 5 फरवरी 2025 को उनके पति इलाज के दौरान अस्पताल से फरार हो गए थे।

अब अमरिका बाई ने मीडिया के सामने आकर खुलासा किया है कि वे अपने पति का आत्मसमर्पण कराने जा रही हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर से निवेदन किया है कि उनके पति को अंबिकापुर जेल के बजाय बिलासपुर जेल में रखा जाए, क्योंकि अंबिकापुर भेजे जाने पर उनकी जान को गंभीर खतरा है।
अमरिका बाई का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाया तो जेल में हो रही प्रताड़ना के कारण उनके पति की जान जा सकती है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर आरोप और पीड़िता की गुहार पर क्या कार्रवाई करता है। क्या जेल के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार और अत्याचार पर रोक लगेगी या यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा?