
लायंस क्लब बिलासपुर शक्ति ला रहा है लाफ़्टर का ब्लास्टर जहाँ हंसी वहां खुशी जहाँ खुशी,वहां तंदुरुस्त जी हाँ,मानसिक स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती सेवा सप्ताह के समापन में,लायंस क्लब बिलासपुर शक्ति ला रहा है “लाफ़्टर का ब्लास्टर”,जिसमें होगी सिर्फ और सिर्फ हंसी और ठहाकों का मेला।

आप सभी को हंसाने,गुदगुदाने और हैल्दी बनाने इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे कपिल शर्मा शो के स्क्रिप्ट राइटर एवं प्रसिद्ध हास्य कवि श्री एकाग्र शर्मा,छत्तीसगढ़ कोरबा से प्रसिद्ध हास्य कवि एवं स्टैंड अप कॉमेडियन श्री हीरामणि वैष्णव एवं अन्य हास्य कवि,लकी कूपन,साथ ही साथ होगा बहुत कुछ और जो होगा मनोरंजन से भरपूर।

तो आइये खुशियों के इस सफर में आप भी हो जाइये हमारे साथ शामिल,और हिस्सा बनिए इन यादगार पलों का नोट-इस कार्यक्रम शामिल होने के लिए आपके पास ये पास होना आवश्यक है और सहयोग के रूप में इसकी राशि है-500/।जिसे आपको दिए गए स्कैनर पर भेजना है और दिए गए नंबरों पर स्क्रीन शॉट भेजकर अपना पास नंबर प्राप्त करना है।`
लायन अरविन्द वर्मा-942522355
लायन रोशनी दीक्षित-8889978818