
[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
बिलासपुर न्यूज / रायपुर हाईवे पर स्थित चर्चित ढाबा एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में हुई मारपीट की घटना अब सोशल मीडिया पर झूठ और सच की जंग में बदल गई है। मामला चकरभाठा निवासी नवीन गोस्वामी से जुड़ा है, जिनका नाम एक इंस्टाग्राम स्टोरी में जबरन जोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार, ‘lutu_pandey.0x1’ नामक आईडी से पोस्ट की गई स्टोरी में लकी मिश्रा के साथ ढाबे में हुई मारपीट का जिक्र था, जिसमें नवीन गोस्वामी का नाम भी घसीटा गया। पोस्ट वायरल होते ही नवीन ने आपत्ति जताते हुए थाना चकरभाठा में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि उनका इस घटना से कोई संबंध नहीं है, न वे उस दिन मौजूद थे और न किसी पक्ष से संपर्क में थे।

नवीन ने आरोप लगाया कि यह उनकी छवि खराब करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया सूचना का मजबूत माध्यम है, लेकिन जब इसका दुरुपयोग होता है तो निर्दोष लोगों की प्रतिष्ठा को भारी नुकसान होता है।
फिलहाल चकरभाठा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वायरल पोस्ट के पीछे की मंशा क्या थी — बदनाम करने की कोशिश या किसी पुराने विवाद का परिणाम? अब देखना यह होगा कि जांच में सच कौन सा चेहरा दिखाता है — ढाबे की मारपीट या सोशल मीडिया की साजिश?