
[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
Bilaspur news / कोतवाली पुलिस ने मारपीट और चाकूबाजी की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है – प्रार्थी सुजल शर्मा पिता राजेन्द्र शर्मा (उम्र 20 वर्ष), निवासी गोंडपारा सीताराम मंदिर के पास, थाना सिटी कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 08.10.2025 को रात्रि लगभग 8 बजे वह अपने मित्र कृष गुप्ता उर्फ अक्षय गुप्ता के साथ एक्टिवा से घूमने निकला था। जब वे सीताराम मंदिर के पास पहुंचे, तभी बिट्टू बालमिकी मेहरून रंग की एक्टिवा चलाते हुए आया, जिसके पीछे राहुल यादव बैठा था। दोनों ने बिना किसी कारण के गाली-गलौज करते हुए राहुल यादव ने अपने पास रखे धारदार चाकू से प्रार्थी की दाहिनी जांघ पर वार किया तथा बिट्टू बालमिकी ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की।
रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 560/25, धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल यादव पिता स्व. संतोष यादव (उम्र 21 वर्ष), निवासी राजाराम मंदिर के पास गोंडपारा को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त स्टील का चाकू बरामद किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। वहीं सह-आरोपी बिट्टू बालमिकी घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश जारी है।