
संवाददाता सुरज वाधवानी
रोटी बैंक बिलासपुर नाम से एक टीम बिलासपुर में रोज एक टाइम का भोजन वितरण की सेवा दे रही है । टीम के प्रमुख श्री राहुल शर्मा जी ने
06 वर्ष पूर्व अपने जन्म दिवस पर निशक्त जनों, असहायों के लिए
भोजन वितरण किया , उसी दिन से प्रेरणा मिली कि यह पुनीत कार्य रोज किया जाए ।तब से अब तक नित्य एक टाइम के भोजन वितरण



की सेवा की जाती है।टीम के मुख्य सेवादारी चीकू शर्मा, विजय हिंदुजा जी ने बताया लॉकडाउन के पहले भोजन सबको बिठाकर कागज की पत्तल में परोसा जाता था , समय को देखते हुए लॉकडाउन से अब तक
भोजन सिल्वर के पाउच में पैक कर के वितरण किया जाता है ।
रोटी बैंक की टीम द्वारा भोजन रेलवे स्टेशन के बाहर, सिम्स

अस्पताल,राजीव प्लाजा स्थित श्री हनुमान जी मंदिर के बाहर
असहायों,निशक्त जनों आदि को वितरण किया जाता है।
रोटी बैंक की टीम द्वारा समय समय पर सुवाणी वृद्ध आश्रम, मानसिक विक्षप्त कन्या आवास, अंध मूक छात्रा वास में भी भोजन , मिठाई कपड़े व स्टेशनरी सामान वितरण किया जाता है।
इस पुनीत कार्य में टीम के राहुल शर्मा, चीकू शर्मा, विजय हिंदुजा, सच्चानंद मंगलानी, सूरज वाधवानी ,ऋतुराजसिंह बिसेन(SDM JASHPUR),आशीष बनर्जी,मनोज चौहान, लेखराम कश्यप, दीपा यादव, चांदनी सिंह, प्रांजलि मिश्रा,चांदनी पांडे, मदन मोहन जी , शैलेश मिश्रा , रवि निरंकारी का सहयोग रहता है ।