
बच्चों के लिए एक से बढ़कर एक वैरायटी वाले पटाखे वह आइटम उपलब्ध है एवं 40 से 60% तक छूट

बिलासपुर :- दिवाली का नाम सुनते ही आंखों के सामने 🌠 चमकते रंग-बिरंगे फुहारें वह धमाकेदार एटम 💣बम 🏀🚀रॉकेट वह ऐसे बहुत सारे फैंसी पटाखे आंखों के सामने नजर आते हैं जैसे ही अब दिवाली में दो दिन बचा है और शहर में भी मुंगेली नाका में पटाखों की💈दुकानों छज चुकी है

जैसा की वहां के अध्यक्ष सुनील बाजपेयी जी ने बताया कि इस बार यहां पर 45 दुकाने लगी हैं और पटाखे भी एक से बढ़कर एक वैरायटी व आइटम उपलब्ध है बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए अलग-अलग आइटम वैरायटी उपलब्ध हैं एक से बढ़कर एक इस बार फटाखे मार्केट में आए हैं और सभी को ध्यान में रखते हुए हैं सब प्रकार के पटाखे हमारे यहां उपलब्ध हैं यहीं पर अन्य


दुकानदार सतीश साबरीन से भी चर्चा करने के बाद उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहां भी सभी प्रकार के पटाखे उपलब्ध हैं और 40 से 60% तक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है और जीएसटी कम होने का भी लाभ आम ग्राहकों को दिया जा रहा है और सभी प्रकार के पटाखे रंग-बिरंगे हमारे यहां उपलब्ध हैं स्थान सुलभ शौचालय के सामने मुगेंली नाका मैदान उन्होंने कहा है कि एक बार यहां पर सेवा का मौका जरूर दें और इस पटाखे बाजार में आए और कम दाम पर अच्छे वैरायटी के और गुणवत्ता वाले पटाखे प्राप्त करें