
रोशनी लायंस क्लब शक्ति के द्वारा पत्रकारों को विज्ञापन के नाम पर बनाया बेवकूफ
विगत दिनों लायंस क्लब शक्ति बिलासपुर के द्वारा शहर के एक निजि होटल में हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के जाने-माने मशहूर कवि इंदौर के कोरबा के और गुजरात के बिलासपुर से शामिल हुए इस कार्यक्रम में पत्रकारों को भी बुलाया गया जिसमें कहा गया कि आपको विज्ञापन दिया जाएगा और साथ में सम्मान भी किया जाएगा जब पत्रकार पहुंचे 4:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक कार्यक्रम समापन होने तक पूरे प्रोग्राम को करवरेज किया और फुल पेज कवरेज दिया पेपर में पोर्टल में यूट्यूब में पूरे कार्यक्रम को अच्छी तरह से कवरेज करके इनका कार्य समाप्ति तक पत्रकार मौजूद रहे
पत्रकारों ने रोशनी दीक्षित से कहा अपने कवरेज के लिए विज्ञापन की बात कही थी रोशनी दीक्षित ने कहा हमारी ऐसी कोई बात नहीं हुई है

रोशनी दीक्षित वादे से पलट गई वह गोल-गोल जवाब देने लगी जबकि इस कवरेज के बाद ही उनको कार्यक्रम के लिए फंड मोटी रकम पास हुई है उसके बाद भी पत्रकारों के मेहनत का हक देने के बजाय मुखर रही है और मना कर रही है घूमा रही है इतने बड़े लाइंस क्लब मेंबर होने के बाद कितना बड़ा आयोजन करने के बाद क्या यह पत्रकारों के साथ ऐसा व्यवहार करना उचित है