
[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
बिलासपुर न्यूज / स्मार्ट सिटी बिलासपुर को आधुनिक सुरक्षा तकनीक के क्षेत्र में एक नई सौगात मिली है। शहर में CP Plus Galaxy Showroom का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक अमर अग्रवाल के करकमलों से किया गया। इस उद्घाटन के साथ ही बिलासपुर अब अत्याधुनिक CCTV एवं स्मार्ट सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के लिए एक नए केंद्र के रूप में उभर आया है।

उद्घाटन समारोह में CP Plus के छत्तीसगढ़ ब्रांच हेड हेमंत कुमार वर्मा, राज्य के CCTV डिस्ट्रीब्यूटर नवीन अग्रवाल, तथा सिक्योरिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एवं स्टोर ओनर सैयद रज़्ज़ाक अली विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा CP Plus बिलासपुर टीम के सदस्य अमितेश गोस्वामी, विकास गिध और टेक्निकल टीम से बिरजेश सिंह भी शामिल हुए।

CP Plus देश की अग्रणी सुरक्षा ब्रांडों में से एक है, जो CCTV कैमरे, वीडियो डोर फोन, स्मार्ट सिक्योरिटी सिस्टम, नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स और Safe City Solutions जैसे अनेक अत्याधुनिक उत्पादों के लिए जानी जाती है। बिलासपुर में शोरूम खुलने से अब लोगों को ये सभी सुविधा स्थानीय स्तर पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
शोरूम में IP एवं HD Cameras, WiFi और 4G Home Security Cameras, Video Door Phone Systems तथा Safe City Solutions का लाइव डेमो भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रोडक्ट का चयन कर सकेंगे। यह सुविधा आम उपभोक्ताओं से लेकर बड़े संस्थानों तक सबके लिए उपयोगी साबित होगी।

उद्घाटन के मौके पर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा, “आज के समय में सुरक्षा सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुकी है। ऐसे आधुनिक शोरूम लोगों तक उन्नत तकनीक पहुँचाने का सराहनीय प्रयास हैं।” उन्होंने इस पहल को शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने वाला कदम बताया।

वहीं स्टोर संचालक सैयद रज़्ज़ाक अली ने कहा, “हमारा उद्देश्य बिलासपुर के हर घर और कार्यालय तक उच्च गुणवत्ता वाली सुरक्षा तकनीक पहुँचाना है, ताकि शहर और अधिक सुरक्षित बने।” उनके अनुसार, इस शोरूम के माध्यम से लोगों को किफायती दरों पर बेहतर सुरक्षा समाधान उपलब्ध कराए जाएंगे।