
[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
बिलासपुर न्यूज । गोवर्धन पूजा के बाद निकली शोभायात्रा में बाजा बजाने को लेकर शनिवार रात शनिचरी बाजार में गवली समाज के दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई छिड़ गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। मौके पर अफरातफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। इस झगड़े में महिला और बच्चे समेत एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए।

पीड़ित पक्ष के संतोष और हर्ष ग्वाला ने बताया कि हर साल की तरह उनके घर से गोवर्धन पूजा के बाद शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभायात्रा में समाज की महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। तभी शनिचरी बाजार में पहुंचने पर दूसरे पक्ष के दीपक ग्वाला, राकेश ग्वाला, अतुल ग्वाला और लक्ष्य ग्वाला ने यह कहते हुए आपत्ति जताई कि उनसे पूछे बिना बाजा क्यों बजाया जा रहा है। इसी बात पर दोनों पक्षों में बहस हुई जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।
घटना के बाद देर रात तक सिटी कोतवाली थाने में हंगामा रहा। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह झगड़ा समाज में वर्चस्व को लेकर पिछले कुछ समय से चल रहे तनाव का परिणाम है।
इन लाइनों का अर्थ समझ में नहीं आया…..
1/सड़क के जिज्ञासा बिना किए जा रहे हैं।
2/शहर की रेस्तरां में तूफान रहा।
3/दोनों तरफ के बहस हुई जो जल्द ही फर्नीचर में बदल गई।