
[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
बिलासपुर न्यूज / 2री वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सकरी में पुलिस स्मृति दिवस बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बिलासपुर पुलिस रेंज की तीन इकाइयाँ—जिला पुलिस बल बिलासपुर, मुंगेली, 2री वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सकरी, नगर सेना बिलासपुर एवं जिला जेल—की पुलिस बैंड प्लाटूनों द्वारा परेड का भव्य आयोजन किया गया। परेड के पश्चात शहीद पुलिस जवानों को सलामी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज श्री संजीव शुक्ला ने 1 सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक के दौरान देशभर में शहीद हुए अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस बल के जवानों की नामावली सूची का वाचन कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों के परिजनों का सम्मान करते हुए उनका कुशलक्षेम जाना और समाज में पुलिस बल के योगदान को अविस्मरणीय बताया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, एसएसपी श्री रजनेश सिंह, एसपी मुंगेली श्री भोजराम पटेल, सेनानी 2री वाहिनी छ.स.बल सकरी श्री मनोज कुमार खिलारी (भा.पु.से), सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी डी.एस. राजपाल, एच.आर. मनहर, टी. एक्का, सी.डी. टंडन सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान पुलिस बैंड द्वारा शोक ध्वनि बजाई गई और उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, अधिकारीगण एवं शहीदों के परिजन उपस्थित रहे।