खनिजों का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त
बिलासपुर,25 अक्टूबर/कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एंव उप संचालक खनिज प्रशासन के मार्गदर्शन मे जिला बिलासपुर में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एंव भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में खनिज अमला बिलासपुर द्वारा मंगला,पाटबाबा लोखड़ी, तुरकाडीह, निरतु, घुटकू, लमेर,


लारिपारा, लोफन्दी, कछार, ढेका, दर्रीघाट, लावर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। जहाँ लमेर लारिपारा क्षेत्र से 3 ट्रेक्टर ट्राली रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्त किया जाकर थाना कोनी व थाना कोटा की अभिरक्षा मे रखा गया है।लोफन्दी क्षेत्र से 1 ट्रैक्टर ट्राली रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर थाना कोनी की अभिरक्षा मे रखा गया है। ढेका दर्रीघाट व लावर क्षेत्र मे खनिज रेत का अवैध परिवहन करते 3 हाइवा व चूनापत्थर ,डस्ट और गिट्टी का अवैध परिवहन करते 2 हाइवा को जप्त कर खनिज जाँच चौकी लावर मे सुरक्षार्थ रखा गया है। इस प्रकार कुल 09 वाहनों को अवैध परिवहन करते पाये जाने पर खनिज नियमों के तहत जप्त किया गया है।खनिजों केअवैध उत्खनन,परिवहन,भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा लगातार निगरानी और धरपकड़ की कार्रवाई जारी है।



weed candy shipping fast reliable