Crime news जांजगीर चांपा जिले के कोटमीसोनार गांव में हुई हत्या का खुलासा
अकलतरा पुलिस और साइबर टीम ने किया है। 21 अक्टूबर को मृतक बालमुकुंद सोनी का घर में खून से लथपथ शव मिला था। पुलिस ने त्वरित जांच के बाद घटना में शामिल चार आरोपियों और दो नाबालिगों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि पुरानी रंजिश और पंचायत चुनाव के दौरान विवाद के कारण आरोपियों ने योजना बनाकर हत्या की। आरोपियों में रोशन दास मानिकपुरी, सौरभ पाठक, चंद्रहास पांडे, शिवांश पांडे शामिल हैं। घटना की रात, सभी आरोपी तालाब के पास इकट्ठा होकर

मृतक को फोन कर गाली-गलौज करने लगे। जब बालमुकुंद ने फोन काटा, तो वे उसके घर पहुंचे और फटाखे फेंककर हंगामा किया। विरोध करने पर आरोपियों ने दरवाजा तोड़कर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। अकलतरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बटनदार चाकू और दो मोटरसाइकिल भी जब्त की। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि दो नाबालिगों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, SDOP प्रदीप कुमार जोशी, थाना प्रभारी भास्कर शर्मा और साइबर टीम का विशेष योगदान रहा। पुलिस की त्वरित कार्रवाई को स्थानीय स्तर पर सराहा जा रहा है।


