बिलासपुर में कई भाजपा नेता जुआ खेलते गिरफ्तार, 52 परियों पर लगा रहे थे दांव, पुलिस ने छापा मारकर 14 को पकड़ा

बिलासपुर /छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने अवैध जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सिविल लाइन थाना पुलिस जुए के अड्डे पर दबिश देकर भाजपा पदाधिकारी संतोष कौशिक और पार्षद सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से करीब ₹2 लाख 17 हजार नगद और ताश के पत्ते जब्त किए गए हैं। जुआरियों को खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने जिन भाजपा नेताओं का गिरफ्तार किया है, उनमें BJP जिला उपाध्यक्ष संतोष कौशिक, बीजेपी पार्षद कैलाश देवांगन, बीजेपी विधायक का भतीजा विशाल सिंह, पूर्व बीजेपी पार्षद नरेंद्र रात्रे, पूर्व पार्षद बीजेपी नंदलाल साहू, पूर्व नप अध्यक्ष मुन्ना श्रीवास शामिल है।
पकड़े गए जुआरी*–
1. प्रशांत मुर्ती, निवासी बिलासपुर
2. नैन साहू, निवासी बिलासपुर
3. नरेंद्र रात्रे, निवासी बिलासपुर
4. जाकीर खान, निवासी बिलासपुर
5. मुन्ना श्रीवास, निवासी बिलासपुर
6. पवन पाण्डेय, निवासी बिलासपुर
7. कैलाश देवांगन, निवासी बिलासपुर
8. संतोष, निवासी बिलासपुर
9. बउवा देवांगन, निवासी बिलासपुर
10. बल्लू पटेल, निवासी बिलासपुर
11. क्रेगी मार्टीन, निवासी बिलासपुर
12. देवांश डोरा, निवासी बिलासपुर
13. विवेक मिश्रा, निवासी बिलासपुर
14. विशाल कुमार , निवासी बिलासपुर


