कोनी पुलिस की कार्रवाई — तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार
धारा – 296, 115(2), 351(2) BNS एवं 25, 27 Arms Act

जिले में असामाजिक तत्वों एवं गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा दिये गए निर्देशों के पालन में, थाना कोनी पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की गई।

✅ घटना का विवरण
दिनांक 20.10.2025 को ग्राम घुटकू निवासी चंद्रप्रकाश लोनिया के घर जाकर आरोपी दाऊराम उर्फ सेट्टी लोनिया अपने भाइयों के साथ मारपीट करना ,गाली-गलौज करना, तलवार लहराकर जान से मारने की धमकी देना

जैसी गंभीर हरकतें की, जिससे आमजन में दहशत का वातावरण उत्पन्न हुआ। इस संबंध में थाना कोनी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
♂️ गिरफ्तार आरोपीगण

1️⃣ दाऊराम उर्फ सेट्टी लोनिया पिता जवाहर (35 वर्ष) — मुख्य आरोपी
2️⃣ रवि लोनिया पिता जवाहर
3️⃣ दिनेश उर्फ बुजु लोनिया पिता जवाहर
4️⃣ मनमोहन उर्फ बुटानी लोनिया पिता जवाहर
सभी निवासी — लोनिया पारा, ग्राम घुटकू, थाना कोनी, बिलासपुर
बरामद सामग्री
• एक धारदार तलवार
⚖️ विधिक कार्रवाई
• मुख्य आरोपी दाऊराम उर्फ सेट्टी को Arms Act के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया
• अन्य सहआरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कानूनी कार्यवाही की गई तथा उन्हें भी माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया


