[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
बिलासपुर न्यूज / कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक टीएल बैठक में धान खरीदी की तैयारियों और शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर से जिले में किसानों से धान खरीदी शुरू होगी, इसलिए सभी अधिकारी चेकलिस्ट के अनुरूप तैयारी पूर्ण कर ओके रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपें। खरीदी कार्य से जुड़े सभी कर्मियों को प्रशिक्षण देकर पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुगम बनाएं ताकि किसानों को धान बेचने और भुगतान प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

बैठक में निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति दिसम्बर तक 75 प्रतिशत लक्ष्य तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किसानों की सूची बनाकर उन्हें योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।
पीएम सूर्यघर निःशुल्क बिजली योजना के तहत अब तक 4 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर ने शिविर लगाकर और अधिक लाभार्थियों को जोड़ने तथा शहर में 123 रेसिडेन्सियल संगठनों व बैंकों की संयुक्त बैठक बुलाकर उन्हें इस योजना से जोड़ने को कहा।
उन्होंने शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत अंधेरे और असामाजिक तत्वों के जमावड़े वाले क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। नगर निगम और सीएसईबी इस कार्य को मिलकर करेंगे।
कलेक्टर ने रबी सीजन में कम पानी की जरूरत वाली फसलों को बढ़ावा देने किसानों को प्रेरित करने कहा। साथ ही सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया गया कि 12 से 14 नवम्बर तक बहतराई स्टेडियम में जिला स्तरीय आयोजन होगा। उन्होंने सभी विभागों को लंबित मामलों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी दिए।


