अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना कोटा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब जप्त की गई।
आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है।
थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खुरदुर निवासी इंद्र कुमार साहू तालाब किनारे में अवैध महुआ शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेज कर रेड कार्यवाही की गई।

मौके पर आरोपी इंद्र कुमार साहू पिता स्व. सुखेलाल साहू उम्र 60 साल साकिन खुरदुर थाना कोटा जिला बिलासपुर पुलिस टीम को मिला। पूछताछ पर आरोपी के कब्जे से अलग अलग पन्नी पाउच में भरा 1-1 पाव में कुल 12 लीटर महुआ शराब (कीमती ₹2400) पेश करने पर बरामद कर जप्त किया गया।
आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
कोटा पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है।



Excellent breakdown of the topic. Really appreciate the detail!