संवाददाता सुरज वाधवानी
समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने बाल दिवस पर शालेय छात्र छात्राओं को दी अनमोल सौगात ~* आज बाल दिवस के अवसर पर समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के सदस्यों ने पहुंच विहीन ग्राम अरपा भैंसाझार जलाशय के आंचल में बसे जीवन दायिनी पुण्य सलिला मां अरपा से तीन और घिरे गांव चांदापारा जो कि मात्र 50 परिवारों वाले सीधे सादे आदिवासी धनुहारो की बस्ती है इनके बीच जाकर बाल दिवस मनाया और शालेय छात्र छात्राओं को सौगात के रूप में आमंत्रित अतिथि गण श्रम व श्रीमती रेशु सतराम जेठमलानी ने एक स्मार्ट TV स्कूल


बैग , स्वेटर व खिलौने तथा खेल सामग्री खिलौने आदि तथा उपस्थित ग्रामीणों को कम्बल भेंट कर उच्च प्राप्तांक और खेल कूद तथा सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को मैडल पहना सम्मानित किया इस गरिमामय आयोजन को संयोजित करने वाली संस्था की संयोजिका रेखा आहुजा ने कहा कि स्मार्ट TV के सार्थक सदुपयोग से इस पिछड़े क्षेत्र के विद्यार्थी भी नई नई सूचना तकनीक से जुड़ कर अपडेट होते जाएंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अपेक्षित सफलता प्राप्त कर स्वालंबित बनेंगे ~ इस आयोजन में सहयोग के लिए संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने कार्यक्रम संयोजिका रेखा आहुजा , सहयोगी रेशु जेठमलानी , रेणु मूंदड़ा , प्रियंका, पूनम , ज्योति चंद्राकर, मुकेश शाह, दीपिका, पल्लवी तथा चांदा पारा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक कलाराम देसवार, सहायक शिक्षिका अंजुलता भास्कर , संकुल समन्वयक एम के मिश्रा, पंच विष्णु कैवर्त व डिवाइन ग्रुप के सभी के सदस्यों के साथ साथ हंगर फ्री बिलासपुर के सहयोगी चंदर मंगतानी , मनोज सरवानी , माधव मुजुमदार, ऑक्सिजन मेन राजेश खरे , प्रति आभार व्यक्त किया।


