संवाददाता उमाशंकर शुक्ला
बाल दिवस पर ऊर्जा उद्यान में सौर एवं नवीकरणीय ऊर्जा मॉडल प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस वर्ष 2025-26 के उपलक्ष्य में तथा 14 नवंबर को मनाए गए बाल दिवस के अवसर पर ऊर्जा शिक्षा उद्यान, राजकिशोर नगर बिलासपुर में नवीकरणीय ऊर्जा आधारित विस्तृत मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में सौर, पवन और बायो ऊर्जा से संचालित विभिन्न उपकरणों के मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिन्हें देखने स्कूलों से आए विद्यार्थियों और शिक्षकों में विशेष उत्साह देखा गया।
प्रदर्शनी के दौरान क्रेडा द्वारा संचालित प्रमुख परियोजनाओं—ऊर्जा संरक्षण जागरूकता, सौर ऊर्जा चालित सोलर ड्यूल पम्प, सौर सुजला योजना, सोलर कृषि पम्प, सोलर हाईमास्ट तथा सोलर पावर प्लांट—के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि नवीकरणीय ऊर्जा तकनीकें विशेष रूप से उन ग्रामीण अंचलों में वरदान साबित हो रही हैं जहाँ पारंपरिक बिजली आपूर्ति सीमित है।
बच्चों को न केवल मॉडल देखकर सीखने का अवसर मिला, बल्कि ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा और हरित ऊर्जा के महत्व पर रोचक तरीके से जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान “ऊर्जा का सही उपयोग से पृथ्वी की बचत” विषय पर विशेष चर्चा हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में क्रेडा के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रचना/


