महिला छेड़छाड़ के आरोपी पर सरकण्डा पुलिस का कड़ा एक्शन!
बिलासपुर के सरकण्डा थाना क्षेत्र में महिला संबंधी अपराध के एक आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला धारा 351(2), 126(2), 74, और 75 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत दर्ज किया गया है।
घटना:
पीड़िता ने दिनांक 21.11.2025 को सरकण्डा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 19.11.2025 की रात लगभग 11:00 बजे साइंस कॉलेज मैदान में लगे स्वदेशी मेला से घर लौट रही थी। रास्ते में उसे पड़ोसी रोहित यादव मिला। आरोपी ने पीड़िता से उसकी ‘गर्लफ्रेंड’ से बात कराने को कहा, जिसे पीड़िता ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह न तो उसे जानती है और न ही उसकी किसी ‘गर्लफ्रेंड’ को। पीड़िता के आगे बढ़ने पर, अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी रोहित यादव ने उसके पास आकर इज़्ज़त लुटने की नीयत से उसका हाथ और बांह पकड़कर अश्लील हरकतें की। पीड़िता किसी तरह खुद को छुड़ाकर घर भागी, लेकिन डर के कारण उसने तत्काल किसी को घटना के बारे में नहीं बताया।
धमकी और रिपोर्ट:
दिनांक 21.11.2025 को आरोपी रोहित यादव ने पीड़िता को पुनः धमकाते हुए कहा कि यदि उसने किसी को बताया या पुलिस में रिपोर्ट की तो वह उसे जान से मार देगा। इस धमकी के बाद पीड़िता ने तुरंत थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
रिपोर्ट दर्ज होते ही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर, आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल और सी.एस.पी. श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम ने तत्काल कार्रवाई की।
गिरफ्तारी:

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर आरोपी रोहित यादव (पिता शिव शंकर यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी डबरीपारा, साइंस कॉलेज के पास, सरकण्डा) को उसके निवास स्थान के पास से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
न्यायिक कार्यवाही:
गिरफ्तार आरोपी रोहित यादव को आज दिनांक 22.11.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस मामले में पुलिस की तत्परता से आरोपी पर त्वरित प्रहार हुआ है।


