थाना कोनी की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब विक्रेताओं पर शिकंजा
बिलासपुर (छत्तीसगढ़): वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर, थाना कोनी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए, दो आरोपियों को भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दिनांक 26 नवंबर 2025 को की गई, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और खरीदी पर पूर्ण अंकुश लगाना है।

गिरफ्तारी एवं ज़ब्ती का विवरण
अपराध क्रमांक: 566/25 एवं 568/25
धारा: 34(2) आबकारी अधिनियम (Excise Act)
स्थान: ग्राम जलसों, थाना कोनी, जिला बिलासपुर
मुखबिर की विश्वसनीय सूचना पर, कोनी पुलिस टीम ने ग्राम जलसों में दो अलग-अलग स्थानों—एक आरोपी के घर के आंगन और दूसरा गांव के बाज़ार में—पर रेड की। दोनों व्यक्ति हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब रखकर ग्राहकों को बेचने की फिराक में थे।


आगे की कानूनी प्रक्रिया
रेड कार्यवाही के दौरान दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। प्लास्टिक के जरीकेन में रखी कुल 21 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब (4200 रुपये कीमती) विधिवत ज़ब्त की गई है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध सिद्ध पाए जाने पर, उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड के लिए पेश किया जाएगा।
थाना कोनी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


