सरकारी मंच पर महिला सम्मान को लेकर विवाद,TNRAT का विरोध, जन चेतना भारत ‘जेसीबी’ पार्टी का समर्थन
बहिजाब से जुड़ा मामला गरमाया, प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन….
महिला डॉक्टर के हिजाब को लेकर उठे सवाल, संगठन का कड़ा ऐतराज़….

सरकारी कार्यक्रम के दौरान महिला सम्मान और धार्मिक स्वतंत्रता से जुड़ा एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। तहफ्फुज-ए-नामूस-ए-रिसालत एक्शन ट्रस्ट, यानी TNRAT, ने इस घटना को लेकर कड़ा विरोध जताते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
मामला 15 दिसंबर 2025 का बताया जा रहा है। एक सरकारी कार्यक्रम में जब एक मुस्लिम महिला डॉक्टर नियुक्ति पत्र लेने मंच पर पहुँचीं, उसी दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उनके हिजाब को हटाने या छूने जैसा व्यवहार किए जाने का आरोप संगठन ने लगाया है। इस घटना से जुड़ा वीडियो और तस्वीरें सार्वजनिक होने की बात भी कही गई है। संगठन का कहना है कि हिजाब सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि मुस्लिम महिला की आस्था, पहचान और सम्मान का प्रतीक है। बिना सहमति किसी महिला के वस्त्र या धार्मिक प्रतीक को छूना उसकी गरिमा और संवैधानिक अधिकारों का सीधा उल्लंघन है।संगठन ने इस मामले को इसलिए भी गंभीर बताया क्योंकि यह घटना सार्वजनिक मंच पर एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा की गई बताई जा रही है, जिससे समाज में गलत संदेश जाता है। शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं जन चेतना भारत ‘जेसीबी’ पार्टी के ज़ोन प्रभारी अलीम अंसारी ने मांग की है कि मामले का तत्काल संज्ञान में लिया जाए, महिला की गरिमा और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए उचित कार्रवाई हो और मुख्यमंत्री से सार्वजनिक माफी सुनिश्चित की जाए। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

