महाराणा प्रताप चौक पर सट्टेबाज की गिरफ्तारी: सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा हाई-टेक क्रिकेट सट्टा
बिलासपुर जिले में अवैध जुआ और सट्टेबाजी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, सिविल लाईन पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो अपनी चलती कार से मोबाइल के माध्यम से क्रिकेट सट्टे का अवैध कारोबार संचालित कर रहा था।
दिनांक 21 दिसंबर 2025 को थाना सिविल लाईन पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि मनोज पोपटानी नामक व्यक्ति अपनी बलेनो कार (क्रमांक CG 10 AP 8886) में सवार होकर महाराणा प्रताप चौक के आसपास घूम रहा है। वह मोबाइल फोन के माध्यम से विभिन्न मैचों पर हार-जीत का दांव लगवाकर क्रिकेट सट्टा खिला रहा है।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल महाराणा प्रताप चौक पर नाकाबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी ने कार की गति बढ़ाकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा कर धर दबोचा।
आरोपी के पास मौजूद सैमसंग अल्ट्रा 23 मोबाइल की जांच करने पर उसमें ऑनलाइन सट्टेबाजी के स्पष्ट प्रमाण और सट्टे के लेनदेन का हिसाब पाया गया। पुलिस ने मौके से निम्नलिखित सामग्री जप्त की है:
सैमसंग अल्ट्रा 23 मोबाइल (कीमती तकनीकी उपकरण के रूप में) बलेनो कार (अपराध में प्रयुक्त वाहन) नगद राशि: 6,700 रुपये
कुल अनुमानित कीमत: ₹3,61,700/- (तीन लाख इकसठ हजार सात सौ रुपये)
आरोपी का विवरण
नाम: मनोज पोपटानी (उम्र 30 वर्ष)
पिता: नंद लाल पोपटानी
निवासी: हेमूनगर सिंधी कॉलोनी, झूलेलाल मंदिर के पास, थाना तोरवा, बिलासपुर (छ.ग.)

