पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कोनी क्षेत्र में 04 शातिर गुंडा-बदमाशों पर कसा शिकंजा
बिलासपुर | जिले में अपराधों पर लगाम कसने और आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव जागृत करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में थाना कोनी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। क्षेत्र में शांति भंग करने और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले आदतन बदमाशों के विरुद्ध कड़ा प्रहार करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को प्रतिबंधित कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी कर ली है।

वरिष्ठ अधिकारियों का सख्त रुख
पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में ‘अपराध मुक्त बिलासपुर’ अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र के सूचीबद्ध गुंडा-बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) एवं नगर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में कोनी पुलिस लगातार संदिग्धों की धरपकड़ कर रही है।
सूचना पर त्वरित एक्शन
कोनी थाना प्रभारी को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के कुछ सूचीबद्ध बदमाश किसी बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं और उनके खुले घूमने से स्थानीय निवासियों में भय का माहौल व्याप्त है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देकर चार आदतन अपराधियों को घेराबंदी कर पकड़ा।
इन आरोपियों पर हुई कार्रवाई
पकड़े गए आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में अपनी धौंस जमाने और शांति व्यवस्था में खलल डालने के लिए सक्रिय थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण निम्नानुसार है:
लक्की भारत (27 वर्ष): पिता श्रीकांत भारत, निवासी काली मंदिर के पास, आवासपारा सेंदरी।
भोलू यादव उर्फ राकेश यादव (26 वर्ष): पिता सरजू यादव, निवासी गोदामपारा, कोनी।
भीमशंकर वर्मा (20 वर्ष): पिता इतवारी वर्मा, निवासी ग्राम घुटकु, कोनी।
सुनील यादव (20 वर्ष): पिता संतोष यादव, निवासी यादवपारा, कोनी।
BNSS की नई धाराओं के तहत कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों का पिछला रिकॉर्ड आपराधिक रहा है। इनके विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 170 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

