संवाददाता सुरज वाधवानी
कोई न सोए भूखा” – हंगर फ्री बिलासपुर ने हाई-टेक बस स्टैंड पर कराया विशाल भंडारा
बिलासपुर | मानवता की सेवा और नर सेवा को ही नारायण सेवा मानने के मूल मंत्र के साथ, शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था ‘हंगर फ्री बिलासपुर’ ने एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। संस्था द्वारा स्थानीय हाई-टेक बस स्टैंड पर “मिशन कोई न सोए भूखा” के तहत एक विशाल भोग भंडारे का सफल आयोजन किया गया।

मिशन का उद्देश्य: भूख के विरुद्ध एक जंग
संस्था के संस्थापक श्री सतराम जेठमलानी जी ने इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि ‘हंगर फ्री बिलासपुर’ का गठन केवल भोजन बांटने के लिए नहीं, बल्कि समाज से भूख की पीड़ा को मिटाने के संकल्प के साथ किया गया है। उन्होंने बताया, “हमारा ध्येय वाक्य ‘कोई न सोए भूखा’ है। हम चाहते हैं कि शहर के किसी भी कोने में कोई भी व्यक्ति संसाधनों के अभाव में खाली पेट न रहे। बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थल पर इस आयोजन का उद्देश्य उन यात्रियों और जरूरतमंदों तक पहुँचना है जो लंबी यात्रा या विषम परिस्थितियों के कारण भोजन से वंचित रह जाते हैं।”

स्व. किरण कलवानी जी की स्मृति में विशेष आयोजन
कार्यक्रम के संयोजक चंदर मंगतानी ने जानकारी दी कि आज का यह विशिष्ट भंडारा चकरभाटा के प्रतिष्ठित कलवानी परिवार की यशस्वी बहू, स्व. किरण कलवानी जी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि किरण जी का जीवन सेवा और सादगी का प्रतीक था, और उनकी याद में भूखों को तृप्त करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।
बस स्टैंड परिसर में सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। इस भंडारे में:
सभी ने पूरी श्रद्धा के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण किया। संस्था के सदस्यों ने स्वयं उपस्थित रहकर अनुशासन के साथ वितरण कार्य को संपन्न कराया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हर व्यक्ति तक सम्मानपूर्वक प्रसाद पहुँच सके।
सहयोग और समर्पण
इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में कलवानी परिवार और संस्था के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। मुख्य रूप से सुनील कलवानी, मनोज सरवानी और विकास घई ने आयोजन की व्यवस्था संभालने में सक्रिय भूमिका निभाई। इन सदस्यों की मेहनत और सेवा भाव ने कार्यक्रम को न केवल सफल बनाया, बल्कि समाज के अन्य वर्गों के लिए भी प्रेरणा पेश की।

