संवाददाता सुरज वाधवानी
बिलासपुर: व्यापार विहार के कॉस्मेटिक गोदाम में भीषण अग्निकांड, लाखों का सामान खाक
बिलासपुर। न्यायधानी के सबसे बड़े व्यावसायिक केंद्र व्यापार विहार में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक प्रतिष्ठित संस्थान के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। तारबहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में स्थित ‘नीरज ट्रेडर्स’ के कॉस्मेटिक गोदाम में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इस हादसे में गोदाम के भीतर रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया है।

धुएं के गुबार से छाया अंधेरा, व्यापारियों में मची अफरा-तफरी
घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब गोदाम के ऊपरी हिस्से से काला धुआं निकलता देखा गया। चूँकि नीरज ट्रेडर्स का यह गोदाम कॉस्मेटिक उत्पादों (जैसे परफ्यूम, पाउडर, क्रीम और अन्य ज्वलनशील रसायन) का भंडारण केंद्र था, इसलिए आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि वे दूर-दूर से दिखाई दे रही थीं। धुएं के घने गुबार के कारण आसपास के दुकानदारों और राहगीरों को सांस लेने में कठिनाई होने लगी, जिससे पूरे क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई।

दमकल विभाग की मुस्तैदी और राहत कार्य
सूचना मिलते ही नगर सेना के दमकल विभाग की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाके के कारण शुरुआत में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस प्रशासन ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए प्रभावित क्षेत्र की घेराबंदी की और भीड़ को हटाया ताकि बचाव कार्य में बाधा न आए।

दमकल कर्मियों ने सबसे पहले आग को फैलने से रोकने के लिए बगल की दुकानों और गोदामों पर पानी की बौछार की।
एहतियात के तौर पर आसपास के भवनों को खाली करा लिया गया ताकि यदि आग का प्रसार बढ़े, तो जनहानि को टाला जा सके।
घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका,

