कोनी क्षेत्र के दो निगरानी बदमाशों पर कसा शिकंजा
बिलासपुर (छत्तीसगढ़): शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के हौसले पस्त करने के उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना कोनी पुलिस ने क्षेत्र के दो बदमाशों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की है।
शांति भंग करने वालों पर ‘प्रहार’

कोनी पुलिस को मुखबिरों के माध्यम से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ असामाजिक तत्व क्षेत्र की सुरक्षा और शांति के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और अपराध घटित होने से पहले ही धारा 170 (BNSS) के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कदम उठाए।
पकड़े गए आरोपियों का विवरण
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए बदमाशों की पहचान इस प्रकार है:
राकेश पाण्डेय (25 वर्ष), पिता राजेश पाण्डेय।
प्रकाश ध्रुव (25 वर्ष), पिता दीपक ध्रुव।
दोनों आरोपी बॉम्बे आवासपारा, छोटी कोनी के निवासी हैं और लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे।

