संवाददाता रुपचंद अग्रवाल
बिल्हानगर में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का भव्य शुभारंभ –
बिल्हा – श्री किशोर महिला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुरुआत 9/1/26 को मंगल कलश यात्रा से की गई। जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया। कथावाचक सुश्री रूपम राघव जी वृंदावन ने एक साक्षात्कार में कहा कि हिंदू राष्ट्र संकल्पना धर्म के प्रति लोगों को जागृत करना भक्तों की आत्मा की शुद्धता व भागवत कथा को अपने जीवन में आत्मसात कर सकें। यही हमारा प्रमुख उद्देश्य है धर्मनगरी बिल्हा के लोगों का भरपूर सहयोग



खासकर महिलाओं और युवाओं द्वारा मिल रहा है। कथा का प्रारंभ ध्रुव चरित्र शिव पार्वती विवाह, प्रहलाद चरित्र समुद्र मंथन, वामन अवतार के साथ-साथ श्री राम जन्म, श्री कृष्ण जन्म, गोवर्धन श्री बालकृष्ण लीला की कथा व झाकी का भरपूर आनंद श्रद्धालु गण ले रहे हैं व नाचते गाते कथा का श्रवण कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष डॉ आर सी अग्रवाल के नेतृत्व में पत्रकार विनोद वर्मा, कमल गर्ग, हरीश गुप्ता ने नौबतका निवास में आत्मीय स्वागत करते हुए साध्वी जी का इंटरव्यू लिया।हनुमान चालीसा समिति पत्रकार संघ एवं हिंदू जागरण मंच के सदस्यों को साध्वी जी द्वारा कथा व्यास मंच पर क्रमशः पार्थो मुखर्जी छत्तीसगढ़ सहसंयोजक चित्रसेन पांडे, दिलीप गुप्ता राजेश शर्मा, जलेश्वर कौशिक, केवल राजपाल, शिवम नौबतका, प्रथम गुप्ते, यश शर्मा, वरुण गोस्वामी, आयुष गुप्ता, शिवम गुप्ता, आयुष वर्मा, शिवांश वर्मा जितेश देवांगन, राधे नाम का दुपट्टा पहनाकर प्रसाद व अपना आशीर्वाद बिल्हानगर की सुख शांति एवं विकास के संकल्पना के साथ दिया। कार्यक्रम समिति के श्रीमती संगीता वर्मा, श्रीमती विद्या गुप्ता, श्रीमती सुषमा बघेल, भारती देवांगन, मंदाकिनी दुबे, बबीता गुप्ता, हेमा बहेकार, प्रियंका ध्रुव,उषा ब्राह्मणकर का कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहरानी व महती योगदान रहा। नारी सकती ने एक जुट होकर समाज को एक नई दिशा व धर्म और देश के प्रति पूर्ण समरपण ही भारत को एक हिंदू राष्ट्र बना सकती है।

