बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार, 11 किलो से अधिक गांजा जप्त
बिलासपुर: नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तोरवा और साइबर टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने घेराबंदी कर दो अंतर्राज्यीय तस्करों को दबोचा है, जो ओडिशा से मध्यप्रदेश गांजा तस्करी कर ले जा रहे थे।

कार्यवाही का विवरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (IPS) द्वारा जिले में अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए कड़े निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार पटेल एवं CSP (कोतवाली) श्री गगन कुमार (IPS) के मार्गदर्शन में लगातार निगरानी रखी जा रही थी।
दिनांक 15.01.2026 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हेमुनगर ओवरब्रिज के पास मैदान में दो संदिग्ध व्यक्ति भारी पिट्ठू बैग के साथ खड़े हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी तोरवा श्री अभय सिंह बैस और साइबर यूनिट की टीम मौके पर पहुँची। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

जप्ती एवं गिरफ्तारी
तलाशी लेने पर आरोपियों के बैग से खाकी टेप में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ।
- कुल जप्त गांजा: 11.080 किलोग्राम
- अनुमानित कीमत: ₹1,32,000/- (लगभग)
- अन्य जप्ती: 02 नग मोबाइल फोन
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- बहादुर सिंह राठौर (28 वर्ष), निवासी: लालपुर, पेंड्रारोड (जिला GPM)।
- इंद्रजीत कुरील (26 वर्ष), निवासी: कटनी मुडवारा (मध्यप्रदेश)।
कानूनी कार्यवाही
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे यह खेप ओडिशा से लाकर मध्यप्रदेश खपाने की तैयारी में थे। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 19/2026, धारा 20(B), iiB NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है एवं माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

