सिंधी कॉलोनी में गूँजे झूलेलाल के जयकारे: आदर्श प्रभात फेरी टीम द्वारा ‘धुनी साहिब’ का भव्य आयोजन
बिलासपुर:सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधु विद्या मंदिर में बीते शुक्रवार (थारू) को आदर्श झूलेलाल प्रभात फेरी टीम द्वारा भक्तिमय ‘भजन धुनी साहिब’ का विशेष आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के श्रद्धालु एकत्रित हुए और अपनी अटूट आस्था व सामाजिक एकता का परिचय दिया।

भक्ति और प्रार्थना का संगम
कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि ठीक 9:00 बजे हुई, जो 10:00 बजे तक चली। इस दौरान भगवान झूलेलाल साईं के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा। उपस्थित संगत ने सामूहिक रूप से धुनी साहिब के पश्चात झूलेलाल साईं की आरती की, मधुर भजनों की प्रस्तुति दी और ‘चालीहा’ का पाठ कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की।
अब हर शुक्रवार होगा आयोजन
आदर्श प्रभात फेरी टीम के हरिकिशन गंगवानी एवं संतोष क्षत्रिय (कालू) ने बताया कि समाज में धर्म के प्रति जागरूकता और एकजुटता बढ़ाने के उद्देश्य से अब ‘थारू’ (शुक्रवार) के दिन धुनी साहिब का आयोजन संपूर्ण संभाग में किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि बिलासपुर संभाग के किसी भी वार्ड या पंचायत के सदस्य यदि अपने घर-परिवार में धुनी साहिब का आयोजन करवाना चाहते हैं, तो वे टीम को आमंत्रित कर सकते हैं। यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में पिंकी नागवानी ने विशेष रूप से महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया ताकि नई पीढ़ी अपनी संस्कृति और संस्कारों से जुड़ सके।
प्रमुख जनों की उपस्थिति
इस अवसर पर जगदीश हरदुवानी, नानक नागदेव, कैलाश श्यामनानी, राहुल पमनानी, विजय गंगवानी, राजेश चंचलानी, मनीष भटेजा, चंद्र जज्ञानी, आकाश देवानी, हरदास आसवानी, सुरेश बजाज, सुनील धामेचा, पिंकी नागवानी, आशा गंगवानी, रीना गंगवानी, प्रिया हरयानी, भारती चंदानी, रानी कालवाणी, कशिश छत्री, सेजल, काव्या, तानिया, पूजा वाधवानी, अमित बजाज, मीरा गंगवानी, सरिता शिवनानी, मीना नेवदानी, रितु बजाज, मिष्ठी बजाज, माया आसवानी और पलक आसवानी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

