संवाददाता कुलदीप सिंह ठाकुर
जिला मुंगेली – ग्राम रोहरा खुर्द के होनहार युवा केविन सिंह, पिता कुलदीप सिंह (इकाई अध्यक्ष) का भारतीय नौसेना में चयन होने से पूरे गांव, क्षेत्र और समाज में गर्व व उत्साह का माहौल है। केविन सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति की भावना से यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर यह सिद्ध कर दिया कि छोटे गांवों से निकलकर भी देश की सेवा का बड़ा सपना साकार किया जा सकता है।

केविन सिंह के चयन की खबर मिलते ही परिवारजनों, मित्रों और ग्रामीणों ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। लोगों का कहना है कि केविन की यह सफलता आने वाली पीढ़ी के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। उनके पिता कुलदीप सिंह, जो कि इकाई अध्यक्ष हैं, ने बेटे की इस उपलब्धि पर ईश्वर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे गांव के लिए गौरव का क्षण है।
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने केविन सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भारतीय नौसेना में सेवा देकर वे न केवल अपने परिवार बल्कि ग्राम रोहरा खुर्द और पूरे क्षेत्र का नाम देशभर में रोशन करेंगे।
केविन सिंह को भारतीय नौसेना में चयन पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

