संवाददाता जय प्रकाश यादव
सकरी ब्लॉक में नुक्कड़ सभा का आयोजन, मनरेगा प्रभारी डीगेश डहरिया के नेतृत्व में मजदूरों के हक की आवाज बुलंद।
सकरी/तखतपुर:प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सकरी ब्लॉक के छतौना मंडल में “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत ब्लॉक स्तरीय नुक्कड़ सभा का भव्य आयोजन किया गया। इस सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने हिस्सा लेकर केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना में की जा रही कटौती और मजदूरों के हितों की अनदेखी के खिलाफ अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया।

मजदूरों के हक के लिए एकजुट हुई कांग्रेस
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मनरेगा प्रभारी श्री डीगेश डहरिया जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जिसे कांग्रेस सरकार ने ग्रामीण विकास और रोजगार की गारंटी के लिए बनाया था। वर्तमान में इस योजना को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर ग्रामीणों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें।
संगठित होकर लड़ेंगे लड़ाई
मंडल अध्यक्ष संदीप सूर्यवंशी जी ने कहा कि छतौना मंडल का प्रत्येक कार्यकर्ता इस “संग्राम” में अपनी पूरी ताकत झोंक देगा। नुक्कड़ सभा के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि यदि मनरेगा के बजट और कार्यों में पारदर्शिता व वृद्धि नहीं की गई, तो यह आंदोलन ब्लॉक स्तर से बढ़कर जिला और प्रदेश स्तर पर उग्र रूप लेगा।
प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति
इस ब्लॉक स्तरीय नुक्कड़ सभा में संगठन की मजबूती और एकजुटता देखने को मिली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्नलिखित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे:
- इंद्रलाल त्रिलोकी जी (सेक्टर अध्यक्ष)
- गोरेलाल कौशिक जी
- टीना लाकड़ा जी (बूथ अध्यक्ष)
- जयप्रकाश यादव जी, निक्की करियरे, झाड़ीदास जी
- जयप्रकाश कौशिक जी, आदित्य साहू जी, महेंद्र तंबोली जी
- जयकेनार सूर्यवंशी जी, विकास केनार सूर्यवंशी जी, सूर्या केनार जी
- संतोष सुनहरे जी एवं अन्य कांग्रेस साथीगण।
ग्रामीणों का मिला समर्थन
नुक्कड़ सभा के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने भी कांग्रेस की इस पहल का स्वागत किया और मनरेगा में आ रही समस्याओं (जैसे भुगतान में देरी और काम की कमी) को प्रमुखता से साझा किया। कांग्रेस नेताओं ने आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को शासन-प्रशासन तक मजबूती से पहुँचाएंगे।

