संवाददाता सुरज वाधवानी
समाजिक संस्था ने विशिष्ट सिंधी व्यंजन कोसी चणन जी दाल आऊ सिंधी पुलाव का किया वितरण
समाजिक समरसता से ओत प्रोत संस्था हंगर फ्री बिलासपुर द्वारा आज हाईटेक बस स्टैंड पर आगंतुक यात्रियों के बीच सुप्रसिद्ध सिंधी व्यंजन कोसी कोसी चणन जी दाल आऊ सिंधी पुलाव का वितरण किया

संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी ने बताया कि आज के भौतिकता वादी, शानो शौकत और आडंबर के इस वर्तमान परिवेश मे चकर भाटा के प्रतिष्ठित समाज सेवी परिवार के सदस्यों सोनू और काजल रोचवानी ने अपनी 25 वी वैवाहिक वर्षगांठ पर इस साधारण सी सेवा को माध्यम बना समाज के युवाओं को समाजिक एकता के सूत्र में पिरोने का शुभ संदेश दिया
कार्यक्रम संयोजक चंदर मंगतानी जी द्वारा इस कार्य में सहभागिता देने वाले श्री व श्रीमती सोनू काजल रोचवानी , मनोज सरवानी , विकास घई , रेखा आहुजा , माधव मुजुमदार, नवीन पंजवानी, ऑक्सिजन मेन राजेश खरे व संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी के प्रति आभारित होते हुए सभी साथियों से भविष्य में सेवाओं को और विस्तारित करने का संकल्प लिया ।

