संवाददाता रुपचंद अग्रवाल

नए वोटर लिस्ट बूथ लेवल अधिकारियों के लिए बना जी का जंजाल
बिल्हा – शासन व चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते नए वोटर लिस्ट बनाई जा रही है। शासन के नए-नए आदेशों के तत्काल पालन करने के निर्देश से बूथ लेवल अधिकारी के साथ-साथ आम नागरिक व मतदाताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है शासन के व चुनाव आयोग ने आदेश में

2003 में माता-पिता के साथ में उनके बच्चों का नाम वोटर लिस्ट में उनके मैपिंग कर उनका सत्यापन करना अनिवार्य है।बीएलओ द्वारा फोन कर तत्काल बालक प्राथमिक शाला में आने को निर्देशित किया गया बड़ी संख्या में पुरुष व महिला मतदाता सारे काम छोड़कर पहुंचे पर सही दिशा निर्देश के अभाव में लोग भटकते रहे पटवारी म कोरी का कहना था कि हम शासन के आदेशों का

पालन कर रहे हैं। क्या कर सकते हैं बूथ संख्या 2008 से 2015 तक के बूथ लेवल अधिकारी क्रमशः हेमा गोस्वामी, दुर्गा मानिकपुरी, संतोषी नोनिया, अनीता महाडिक, खुशबू गोस्वामी, आशा शर्मा, माया राठौड़, रानी मनहर सभी ने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया मौखिक रूप से बिना कैमरे के उन्होंने बताया कि हमें बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।हम लोग हमेशा तनाव में रहकर काम करते हैं साथ ही मानसिक वेतन मासिक वेतन मात्र ₹6000 वह भी साल में एक बार मिलता है।शासन के द्वारा बढ़ाया गया मानदेय अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।

