
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur / बिल्हा विकासखंड के ग्राम बरतोरी स्थित बंधवा तालाब को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। जय भवानी मछुवा सहकारी समिति मर्यादित बरतोरी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि तालाब का अवैध रूप से पट्टा जारी कर अपंजीकृत बजरंग मछुवा समूह के नाम 19 जून 2025 को रजिस्ट्री कर दी गई है, जबकि हाईकोर्ट में इस संबंध में W.P. (C) No. 2879/2024 के तहत याचिका विचाराधीन है।
समिति ने बताया कि बंधवा तालाब (खसरा नंबर 656, रकबा 9.270 हेक्टेयर) में तानाशाहीपूर्वक अन्य खसरों को मिलाकर 11.370 हेक्टेयर दर्शाया गया और जनपद पंचायत बिल्हा ने कार्यक्षेत्र में रख लिया। समिति ने 11 मार्च 2024 को विधिवत आवेदन भी दिया था, जिसकी पावती भी मौजूद है, परंतु उसे दरकिनार कर दिया गया।

आरोप है कि पट्टा की वैध अवधि समाप्त होने के बाद 20 जून 2025 से श्री छेदीलाल कैवर्त, डॉ. रामकुमार कौशिक और लक्ष्मण यादव द्वारा तालाब से लगभग ₹2 लाख मूल्य की मछली अवैध रूप से निकाल ली गई, जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए।
समिति ने मांग की है कि रजिस्ट्री तत्काल निरस्त की जाए और जब तक न्यायालय का आदेश न आ जाए, तब तक तालाब की मछली निकालने पर रोक लगाई जाए। साथ ही दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की गई है।