
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / कलेक्ट्रेट स्थित मंथन सभाकक्ष में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने की। इस अवसर पर तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, कलेक्टर समेत जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में जिले में संचालित केंद्र प्रायोजित योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और विभिन्न विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। केंद्रीय मंत्री साहू ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण हों और योजनाओं का लाभ सही पात्र व्यक्तियों तक पहुँचे।

मंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, कृषि विकास और स्वच्छ भारत मिशन जैसी प्रमुख योजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता दी जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए।
उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए, ताकि योजनाओं की जमीनी स्थिति से सभी अवगत रहें और समय-समय पर आवश्यक सुधार किए जा सकें। मंत्री साहू ने कहा कि दिशा समिति का उद्देश्य योजनाओं की बेहतर निगरानी और जिले के समग्र विकास को गति देना है। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति से मंत्री को अवगत कराया।