
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / दिनदयाल उपाध्याय कॉलोनी, मंगला (वार्ड क्रमांक 13) के रहवासियों को लंबे समय से अंधेरे में सफर करना पड़ रहा है। जोकीम मोड़ से कॉलोनी तक के मार्ग पर शाम ढलते ही घना अंधेरा छा जाता है। मार्ग में शराब दुकान होने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा और मवेशियों की आवाजाही आम बात हो गई है। रहवासी शराबियों से झगड़े और मवेशियों से टकराकर घायल हो रहे हैं।

वर्तमान में वहां 65 बिजली खंभे और केबल डाले जा चुके हैं, इसके बावजूद स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है। रहवासियों का कहना है कि यह लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। यह स्थिति एक स्मार्ट सिटी के लिए शर्मनाक है।
इस समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नगर निगम और कमिश्नर को कई बार अवगत कराया गया है। साथ ही यह मामला प्रमुख समाचार पत्र दैनिक भास्कर में भी प्रकाशित हो चुका है, परंतु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
रहवासियों ने नगर निगम से मांग की है कि जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट लगाकर क्षेत्रवासियों को राहत दी जाए और शहर को व्यवस्थित तथा सुरक्षित बनाया जाए।