
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)

रायपुर । मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे का शिकार हुए हैं।उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर लाया गया है। डाक्टरों की गहन निगरानी में उनका इलाज शुरू हो गया है। सिटी स्कैन में भी स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर दिख नहीं रही है। हालांकि अभी उनका आबर्जेवेशन चलेगा। हादसा उस वक्त हुआ, जब क़ृषि मंत्री रामविचार नेताम एक कार्यक्रम के बाद वापस रायपुर लौट रहे थे। उसी दौरान बेमेतरा जिले में मंत्री की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त काफिले में एक गाड़ी घुस गयी, जिसकी वजह उन्हें गंभीर चोट आयी है। मंत्री रामविचार नेताम को एम्बुलेंस से रायपुर लाया जा रहा है। घटना बेमेतरा के जेवरा गांव के पास घटना घटी है। डाक्टरों के मुताबिक उनकी कलाई में चोट है। वहीं सर में कुल क्लाटिंग दिख रही है। डाक्टरों ने कहा है कि चिंता की बात नहीं है।

जानकारी के मुताबिक वह कवर्धा-बेमेतरा के रास्ते से रायपुर लौट रहे थे। तभी हाईवे में उनकी कार पिकअप से टकरा गई। मंत्री की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है उनके सिर पर भी चोट आई है।यह हादसा रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास हुआ। गंभीर हालत में मंत्री राम विचार नेताम को रायपुर लाया गया है।इधर एंबुलेंस सेवा और प्रशासन के सक्रिय प्रयासों से सभी घायलों को ग्रीन कारिडोर बनाकर तत्काल रायपुर लाया गया। मंत्री सहित अन्य घायलों का इलाज रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में किया जा रहा है। मंत्री नेताम के हाथ और पैरों में चोटें आईं, और वे कुछ समय के लिए बेहोश भी हो गए थे।

उन्हें पचपेड़ी नाका स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल के साथ रायपुर और बेमेतरा के कलेक्टर भी मौजूद हैं। मंत्री राम विचार नेताम शुक्रवार को कवर्धा दौरे पर थे। यहां से वे रायपुर वापस आ रहे थे, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखा कि, मैं प्रभु श्री राम से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।