
आज नवा रायपुर स्थित कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम के आवासीय कार्यालय में भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान प्रदेश के किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर गहन चर्चा हुई।प्रतिनिधिमंडल की ओर से मुख्य मुद्दे।
भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष श्री माधो सिंह जी, महामंत्री श्री नवीन शेष जी तथा संगठन मंत्री श्री तुलाराम जी ने कृषि मंत्री को निम्नलिखित मुद्दों से अवगत कराया:खाद की किल्लत:प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसानों को समय पर खाद न मिल पाने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसके कारण फसलों की उत्पादकता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है अमानक बीजों की आपूर्ति:किसानों को कई बार अमानक बीज मिलने की शिकायतें हैं, जिससे फसल की गुणवत्ता और उत्पादन पर असर पड़ता है। प्रतिनिधिमंडल ने बीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की मांग की।दलहन-तिलहन फसलों पर अनुदान:किसान संघ ने दलहन और तिलहन फसलों पर किसानों को प्रति एकड़ 20,000 रुपये अनुदान देने की मांग की। इससे किसानों की