
बिलासपुर / एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितता और लंबे समय से नियमित कुलसचिव की पदस्थापना न होने के मुद्दे को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव एस. भारतीदासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विश्वविद्यालय में शैक्षणिक पदों की भर्ती में आरक्षण रोस्टर में गड़बड़ी, अपात्रों की नियुक्ति, बिना निविदा प्रिंटिंग कार्य, 50 लाख की अग्रिम आईटी भुगतान सहित अनेक आर्थिक अनियमितताओं की जांच और कार्रवाई की मांग की गई।

रंजेश सिंह ने बताया कि उप कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे को नियम विरुद्ध कुलसचिव का प्रभार देकर व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और छात्रों की फीस का दुरुपयोग हो रहा है। सचिव से मुलाकात के लिए उन्हें तीन घंटे इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने ज्ञापन सौंपा। सचिव ने शिकायतों की जांच और जल्द नियमित कुलसचिव की नियुक्ति का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पुष्पराज साहू, सुमित सिंह, मीत सोनवानी, आदित्यांश शर्मा, प्रदीप सिंह, करन यादव, अनिक तिवारी, अंकुश तिवारी और सूर्यांश शर्मा मौजूद रहे।