
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / सरकंडा थाना क्षेत्र के बहतराई स्थित भूकंप ऑफिस के पास अटल आवास परिसर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब तीन सगी बहनों पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में उर्मिला श्रीवास, प्रमिला श्रीवास और सरिता श्रीवास गंभीर रूप से घायल हो गईं। तीनों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

तीनों बहनें मूल रूप से कोरबा जिले के बांकी मोंगरा की रहने वाली हैं और फिलहाल अटल आवास में किराये पर रहकर पास ही की रजाई-गद्दा दुकान में काम करती थीं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की तलाश में विशेष टीम गठित की गई है। फिलहाल हमला किन कारणों से किया गया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
इस दिल दहला देने वाली वारदात से अटल आवास कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।